
चंदौली। बिजली विभाग यानी सबकुछ भगवान भरोसे। मुगलसराय क्षेत्र के भोगवारे के बिजली उपभोक्ता कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले कर्द दिनों से क्षतिग्रस्त पोल पर झूल रहा है। नीचे रिहायशी मड़ई है। कभी भी किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन ग्रामीणों की फरियाद न तो जेई सुन रहे हैं ना ही एसडीओ।

भोगवारे में अंबेडकर प्रतिमा के पास लगा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। यह ट्रांसफार्मर जिस पोल पर लगा है वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। देखने से ही भयावह लगता है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की इसपर नजर नहीं पड़ रही। नजर पड़ना तो दूर शिकायत पर भी ध्यान नहीं दे रहे। जबकि क्षतिग्रस्त पोल के ठीक बगल में नया पोल खड़ा है। ट्रांसफार्मर को नए पोल पर स्थापित करने की जहमत भी विभागीय कर्मचारी नहीं उठा रहे। विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। कोई हादसा हो तो महकमा इस खामी को दुरुस्त करे। इस बाबत एक्सईएन प्रवीण कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था। इस समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।

