
चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत लोकमानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को ट्रेन से कटकर आठ साल के मासूम की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
लोकमानपुर गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी उर्फ विजय लाल का आठ वर्षीय पुत्र वीर सागर रविवार को अकेले ही रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से घर में मातम पसर गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम करा कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।