fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः दवा व्यवसायियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथ में तिरंगा लेकर जगाई देशभक्ति की अलख

चंदौली। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा कारोबारियों ने शुक्रवार को पीडीडीयू नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। हाथ में तिरंगा लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया और देशभक्ति की अलख लगाई। समूचा नगर भारत माता की जय के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव अभियान में दवा कारोबारियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने पीडीडीयू नगर के कन्हैया टाकीज स्थित कैंप कार्यालय ये तिरंगा यात्रा निकाली, जो चंधासी कोयला मंडी से लेकर चकिया रोड तिराहा होते हुए वापस कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। अध्यक्ष दिनेश चंद्र जायसवाल, महामंत्री रोहिताश पाल और आशुतोष जायसवाल ने यात्रा का नेतृत्व किया। दवा व्यवसायियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान डीके जायसवाल, अमित जायसवाल, मनोज केशरी, गौरव दत्ता, मंडल दादा, राम निहोर, संतोष उपाध्याय, आलोक जायसवाल, चंद्रकांत तिवारी, गुरुप्रसाद, सिद्धार्थ पाल, योगेश आर्या, अफजल इदरिश, जितेंद्र सिंह, आशीष जायसवाल, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

Back to top button