क्राइमवाराणसी

Varanasi News : अधेड़ को गोली मारकर बाइक सवार हुए फरार, हालत नाजुक

वाराणसी : सारनाथ थाना के तिलमापुर गांव में सुबह सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी और फिर वहां से भाग निकले। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उधर घायल को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे सिंह मेडिकल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र कें मुकीमगंज के रहने वाले राजकुमार यादव किसी काम से सुबह सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर में किसी काम से स्कूटी से पहुंचे थे। तभी अचानक बाइक सवार बदमाश सामने से आये और उन्हें गोली मारकर वहां से भाग गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पहले घायल को पास के दीर्घायु अस्पताल ले गई, जहां स्थिति गम्भीर होती देख डॉक्टरों ने सिंह मेडिकल रेफर कर दिया। हालांकि अभी भी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

उधर मौके पर डीसीपी वरूणा पार अमित कुमार व एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और आस पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुट गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!