fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः शपथ से वंचित ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ, हाथ में आई गांव की बागडोर

चंदौली। ग्राम सभा में एक तिहाई सदस्यों का गठन नहीं होने से शपथ लेने से वंचित ग्राम प्रधानों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। वर्चुअल ढंग से आयोजित शपथ ग्रहण के बाद अब अवशेष 269 ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो गया है। 20 जून को ग्राम पंचायतों की बैठक होगी। इस दौरान कार्य समिति का गठन भी किया जाएगा।
ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से जिले के 269 ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी थी। इससे ग्राम पंचायतों का गठन अटक गया था। इससे विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे। उपचुनाव में पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने प्रधान और नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए 18 व 19 जून की तिथि निर्धारित की थी। इसी क्रम में शुक्रवार को शपथ दिलाई गई।

स्थानीय कर्मियों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों को पंचायत भवन, स्कूल और अन्य सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा किया। इसके बाद ब्लाक के अधिकारियों ने वर्चुअल ढंग से उन्हें शपथ दिलाई। ग्राम प्रधानों का डिजिटल सिग्नेचर बनने के बाद संयुक्त खातों के संचालन का अधिकार मिल जाएगा। बरहनी ब्लाक के जोगवां उर्फ दुबौलिया में ग्राम प्रधान विनोद राजभर ने ग्राम पंचायत सदस्यों राधेश्याम दुबे, शिवप्रकाश सिंह, प्रमोद दुबे, पंकज दुबे, त्रिभुवन सिंह के साथ शपथ ली। वहीं भैंसउर गांव में ग्राम प्रधान साधना शुक्ला ने सदस्यों के साथ शपथ ली और गांव के विकास का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधानपति पंकज शुक्ल मौजूद रहे।

चकिया ब्लाक में रक्षा मंत्री के गांव सहित 36 गांवों के प्रधानों ने ली शपथ
चकिया विकास खंड के विभिन्न गांवों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। ब्लाक के 36 गांवों के प्रधान जो शपथ लेने से वंचित रह गए थे उन्हें शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। रक्षा मंत्री के पैतृक गांव भभौरा के नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। वहीं हिनौती दक्षिणी से ग्राम प्रधान रामदेइ देवी ने भी 11 सदस्यों के साथ शपथ ली। इसी प्रकार चकिया ब्लाक के ग्राम सभा कुदरा में भी ममता देवी ने अपने सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। इस दौरान सभी प्रधानों ने शपथ ग्रहण के साथ-साथ अपने ग्राम सभा के विकास हेतु कटिबद्ध रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। वायदा किया कि अपने ग्राम सभा की सड़क, बिजली, पानी की समस्या को दूर करेंगे और ग्राम सभा को बेहतर ग्रामसभा बनाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!