fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर विधायक सुशील सिंह का बड़ा बयान, बताया कौन बनेगा अध्यक्ष

चंदौली। जिले की सबसे बड़ी पंचायत यानी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा फिलहाल इसका जवाब भविष्य के गर्त में छिपा है। लेकिन सभी प्रमुख दल इस हाट सीट पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं। यूं तो अध्यक्ष पद का चुनाव सत्ता पक्ष का ही माना जाता रहा है लेकिन पंचायत चुनाव में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन ने अन्य दलों की उम्मीद जगा दी है। एक दशक से इस कुर्सी पर विराजमान छत्रबली सिंह भी बहुमत का दावा कर चुके हैं। लेकिन भाजपा के कद्दावर विधायक सुशील सिंह ने सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में सैयदराजा विधायक ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर वहीं बैठेगा जिसे भाजपा टिकट देगी।
विधायक सुशील सिंह का कहना है कि इसमें कहीं से कोई संशय नहीं है कि भाजपा का उम्मीदवार ही जिला पंचायत का अगला अध्यक्ष बनने जा रहा है। पार्टी जिसे टिकट देगी वही चुनाव भी जीतेगा। बताया कि भाजपा के 10 जिला पंचायत सदस्य हैं। आठ पार्टी के समर्थित उम्मीदवार रहे जबकि बागी के तौर पर चुनाव लड़कर जीतने वाले दो सदस्य भी भाजपा के साथ जुड़ चुके हैं। इसके अतिरिक्त जितने भी निर्दल प्रत्याशी चुनाव जीते सभी भाजपा से साथ हैं और लगभग अपन समर्थन दे चुके हैं। बताया कि कुछ दूसरे दलों के जिला पंचायत सदस्य भी समर्थन देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तस्वीर तकरीबन साफ है। अगला जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का बनने जा रहा है। पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी इसके जवाब में विधायक ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का मामला है। बतादें कि चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित है। आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!