क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli crime news: चकिया के बलिया कला बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप

चंदौली। चकिया विकासखंड के बलिया कला बाजार में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल युवक नागेंद्र राजभर (32 वर्ष), निवासी अलीपुर भंगड़ा, चकिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को संयुक्त जिला चिकित्सालय, चकिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलाने वाला आरोपी युवक सुजीत चौहान, निवासी बलिया कला, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसने अपने पिता राम अनुज चौहान की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई जो नागेंद्र की पीठ में जा लगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बाजार में दहशत का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया ने घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुजीत चौहान और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित है और उसने अचानक ही इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात की पृष्ठभूमि क्या रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!