fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli crime news: 15000 का इनामिया गांजा तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी के घाटों पर बेचते थे पुड़िया

चंदौली। वाराणसी के घाटों पर गांजा बेचने वाले दो तस्करों को चकिया कोतवाली पुलिस ने 5 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। यह सफलता पितपुर गांव के समीप कूड़ा घर के पास चेकिंग के दौरान मिली। गिरफ्तार किए गए तस्करों में सोनू बिंद (पुत्र सुखनाथ बिंद) और बचाउ (पुत्र पुनवासी), दोनों बिहार के कैमूर जिले के निवासी हैं। ये तस्कर चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार के भालू बुधन से गांजा लाकर जंगल के रास्ते वाराणसी के घाटों पर पुड़िया बनाकर बेचते थे।

पुलिस को इन तस्करों के बारे में सटीक सूचना मिली थी, जिसके बाद चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई और पितपुर गरला के पास इनको पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर पहले गो तस्करी में भी लिप्त थे और उनके खिलाफ स्थानीय थाने में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की और दोनों को जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, यज्ञ नारायण यादव, अनुज यादव, रामतीर्थ और राकेश यादव शामिल थे।

Back to top button