ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli Crime News: मासूम की मौत से गमगीन परिवार के घर में चोरी, बगल के गांव में भी बोला धावा, चंदौली में चोरों का आतंक

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के नौली गांव में दो दिन पहले ही जीवानंद मौर्य की चार माह की मासूम बेटी दिव्यांशी की मौत हुई थी, अब उनके घर में चोरी की वारदात हो गई। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और सोने की अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, कान की बाली समेत 50 हजार रुपये नकद व अन्य कीमती सामान पार कर गए। इन दिनों जिले में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है।

सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। सदमे से जूझ रहे परिवार ने तुरंत धानापुर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इससे पहले भी 19 सितंबर को अहिकौरा गांव में स्वेता के घर चोरी की घटना हुई थी, उस समय भी परिवार हाल ही में हुए हादसे के सदमे में था।

इधर, बगल के मधुपुर गांव में भी चोरों ने उदल राम के घर और दुकान को निशाना बनाया। देर रात परिजन सो रहे थे, तभी चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह उठने पर परिजन सामान बिखरा देख स्तब्ध रह गए। उदल राम ने बताया कि चोर उनके दुकान से करीब 20 हजार रुपये और कीमती सामान ले गए।

दोनों गांवों में हुई चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!