fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस, सेलटैक्स व आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 35 लाख की शराब, मुंबई का चालक ले जा रहा था बिहार

चंदौली। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस, सेल टैक्स व आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। यूपी-बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर के समीप ट्रक से 35 लाख की अवैध शराब बरामद की। मुंबई निवासी चालक शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

 

एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस, सेल टैक्स व आबकारी विभाग की टीम नौबतपुर यूपी-बिहार बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। उसमें 363 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी मात्रा 3244 लीटर है। बरामद शराब की कीमत बिहार में लगभग 35 लाख आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक मुबंई के गोविंदी के शिवाजी नगर निवासी रज्जन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस टीम में सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खान, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, सहायक आयुक्त सचल दल पुनीत तिवारी, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!