
रिपोर्टः जय तिवारी
चंदौली। बतौर थाना प्रभारी 16 माह अलीनगर में रहने के बाद इंस्पेक्टर संतोष सिंह का स्थानांतरण डायल 100 प्रभारी के पद पर हो गया है। एक दो विवादों को छोड़कर संतोष सिंह का कार्यकाल शानदार रहा। उनकी विदायी के वक्त सहकर्मी और खुद संतोष सिंह भावुक हो गए। अपने कार्यकाल के दौरान संतोष सिंह ने न केवल कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखा बल्कि कई मामलों का सफल अनावरण भी किया।
इंस्पेक्टर संतोष सिंह की गिनती महकमे के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। तकरीबन 16 माह अलीनगर थाना प्रभारी के पद पर रहे। इस दौरान अपराध पर अंकुश लगाने के साथ कई आपराधिक मामलों का खुलासा किया। पंचफेड़वा के पास कार में मिली लाश का मामला हो या कालिका ढाबा संचालक की हत्या की घटना। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने से नहीं चूके। स्थानांतरण के बाद उन्हें ससम्मान विदायी दी गई।