ख़बरेंचंदौली

चंदौली : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे राजकीय चिकित्सालय, नहीं रहते डाक्टर, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

चंदौली। धानापुर ब्लाक के आलमखातोपुर स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे चल रहा है। चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सक नियमित नहीं रहते। कर्मचारी की ओर से ही लोगों का दवा-उपचार किया जाता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी ईशा दुहन से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

ग्रामीणों ने डीएम को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दुर्व्यवस्था से अवगत कराया। बताया कि तीस हजार की आबादी पर यह चिकित्सालय है। पिछले तीन साल से यहां दुर्व्यवस्थाओं का बोलबाला है। चिकित्सक रहते नहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दवा-उपचार करता है। यदि कोई गंभीर मरीज पहुंच गया तो काफी दिक्कत होगी। बताया कि यह कोई एक दिन का मामला नहीं है, बल्कि काफी दिनों से अस्पताल की व्यवस्था इसी तरह से चल रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है।

hospital

नहीं रुक रहा चिकित्सकों से गायब रहने का सिलसिला

कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य विभाग पर शासन-प्रशासन की विशेष नजर है। अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। वहीं चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निरीक्षण कराया जा रहा। हालांकि इसके सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहे। यह व्यवस्था में भारी कमियों को दर्शाता है।

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!