ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: ट्रैक्टर का टायर फटने से मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

 

चंदौली। जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार अंतर्गत डावरी कला गांव में गेहूं लदे ट्रैक्टर का टायर अचानक फटने से पास में खेल रहा 6 वर्षीय मासूम रितेश गिरी उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।

दुर्घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। मासूम के पिता पिंटू गिरी समेत परिजन बदहवास हालत में हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मासूम की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

Back to top button