
चंदौली। किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में बीज वितरण की प्रक्रिया अब और अधिक पारदर्शी होगी। ई-लॉटरी के जरिये किसानों को तिलहन और दलहन के बीज का वितरण किया जाएगा। ब्लॉकवार लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर कृषि विभाग ने निर्णय लिया है।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन एवं दलहन बीज मिनीकिट वितरण और प्रसार कार्यक्रम के तहत राई/सरसों, चना, मटर और मसूर की फसलों के बीज चयन हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 से 25 सितंबर तक विकासखण्डवार निर्धारित लक्ष्य से अधिक बुकिंग प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह ई-लॉटरी कृषि विभाग के पोर्टल पर 3 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इस अवसर पर जनपद स्तरीय समिति के सदस्य एवं चयनित कृषक बंधु उपस्थित रहेंगे।
जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप यह पहल किसानों को प्रोत्साहन देने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राई/सरसों जैसी तिलहन फसलें किसानों को अतिरिक्त आय उपलब्ध कराएंगी, वहीं चना, मटर और मसूर जैसी दलहन फसलें पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।
उन्होंने कृषक बंधुओं एवं समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि, स्थल और समय पर उपस्थित रहकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में सहभागिता करने की अपील की। इस व्यवस्था से पात्र किसानों का चयन पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से होगा और उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध हो सकेगा।