क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पत्रकारों से बदसलूकी और धमकी देने के मामले में तीन दबंगों के खिलाफ मुकदमा, होगी कड़ी कार्रवाई

चंदौली। अबकी दबंगों का दांव उल्टा पड़ गया। वीडियो बनाने पर पत्रकारों को धमकाने, बदसलूकी  के मामले में चकिया पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर होने तक पत्रकार चकिया कोतवाली में डटे रहे। मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है। मामला शुक्रवार रात का है।

चकिया के पत्रकार तरुण कांत त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात आठ बजे अपने साथी पत्रकार मुरली श्याम के साथ सोनहुल पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने गए। वापस लौटते समय सोनहुल ब्रेकर के पास दो गाड़ियों में अवैध पत्थर लदा था। दोनों ढोका पत्थर लदे वाहनों का वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान अनिल सिंह अपने पुत्रों भोला और बिट्टू के साथ अपनी स्कार्पियो से वहां पहुंचा। वीडियो बनाते देख पत्रकारों को गाली देने लगा। आरोप है कि उसने दोनों को वाहन के आगे धक्का देकर कुचलने का भी प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार वहां से किसी तरह लौट आए। शनिवार को पत्रकार चकिया कोतवाली पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुहम्मदाबाद निवासी अनिल सिंह, भोला और बिट्टू के खिलाफ धारा 352, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही।

Back to top button
error: Content is protected !!