fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आधार कार्ड बनवाने और संशोधन में दूसरे स्थान पर रहा यह कार्यालय, आप भी उठा सकते हैं लाभ

चंदौली। मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कर्मचारियों की मुस्तैदी ने आम लोगों को राहत दी है। आधार कार्ड बनाने और संशोधन में कार्यालय जिले में दूसरे स्थान पर रहा। सितंबर माह में 295 नए कार्ड बनाए गए जबकि 610 का संशोधन किया गया।
वर्तमान समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है यह बताने की जरूरत नहीं। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर बच्चों को स्कूलों को दाखिला दिलवाने और किसानों को धान पंजीकरण कराने के लिए आधार अनिवार्य है। लेकिन सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में लोगों को आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा है। यहां आसानी से नया आधार कार्ड बनाने के साथ संशोधन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आधार कार्ड बनाने वाले इंद्रजीत मौर्य का कहना है कि सुबह 10 से शाम सात बजे तक आधार कार्ड बना रहा हूं ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। एसडीओ टेलीफोन गोविंद गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन 50 आधार कार्ड बनाने जा रहे हैं। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। हमारा यह प्रयास रहता है कि दूर दराज से आए लोगों की आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया उसी दिन पूरी करा ली जाए ताकि उन्हें बेवजह परेशान न होना पड़े।

Back to top button