fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दो गांवों के बीच खूनी संघर्ष, युवक की पीटकर हत्या, दोनों तरफ से हो रही पत्थबाजी, बवाल

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया और तारनपुर (दुसधान) गांव के लोग आमने-सामने आ गए हैं। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हो रही है। शनिवार की सुबह सिकटिया चौराहे पर तारनपुर गांव के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य युवक किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। दुसधान बस्ती के लोग शव को सड़क पर रखकर जाम किए हुए हैं। डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की जा रही है। हालांकि बवाल को देखते हुए तीन थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई है लेकिन ग्रामीण पुलिस को भी घटनास्थल तक जाने नहीं दे रहे।

सिकटिया चौराहे पर बबलू पासवान की चाय-पान और कमला यादव की मिठाई की गुमटी थी। बबलू और कमला कि बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार की रात बबलू पासवान की गुमटी फूंक दी। गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर ठोस कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया। शुक्रवार की रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई। शनिवार की सुबह तारनपुर दुसधान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरू सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े। शेरू तो जैसे-तैसे जान बचाकर भाग निकला। लेकिन विशाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी होते ही दुसधान बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई जो अब तक जारी है। ग्रामीण पुलिस को भी जाने नहीं दे रहे और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!