चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कल शपथ लेंगे ब्लाक प्रमुख और बीडीसी, जानिए क्या है तैयारी

चंदौली। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व बीडीसी 20 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके साथ ही ब्लाकों की कमान प्रमुखों के हाथ में आ जाएगी। जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम ने प्रत्येक ब्लाक में एक नोडल व एक सहायक अधिकारी को नियुक्त किया है जो आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक होगी।

बरहनी ब्लाक में कृषि उपनिदेशक को नोडल व बीडीओ को सहायक बनाया गया है। इसी प्रकार चहनियां में जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नोडल और बीडीओ को सहायक, चकिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम को नोडल, बीडीओ सहायक, सदर में एसडीएम नोडल, बीडीओ सहायक, धानापुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नोडल और बीडीओ को सहायक बनाया गया है। नौगढ़ में एसडीएम को नोडल, बीडीओ को सहायक, नियामताबाद में एसडीएम नोडल व बीडीओ सहायक, शहाबगंज में समाज कल्याण अधिकारी नोडल व बीडीओ सहायक और सकलडीहा में एसडीएम नोडल अधिकारी व बीडीओ सहायक बनाए गए हैं। डीएम संजीव सिंह ने नोडल व सहायक अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप 20 जुलाई को शपथ ग्रहण के लिए ब्लाकों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कोविड नियमों का पालन कराना होगा। शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक सभागार में प्रमुखों के नेतृत्व में अधिकारियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक होगी। इसमें क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी। दरअसल, ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विकास कार्यों की रफ्तार सुस्त पड़ गई थी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!