fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः लखनऊ पहुंचते ही रोडवेज डिपो के लिए धन जारी करने का वादा कर गए परिवहन राज्य मंत्री, पीडीडीयू नगर और चकिया में जोरदार स्वागत

चंदौली। यूपी सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को जिले में थे। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए राज्यमंत्री का पहले पीडीडीयू नगर फिर चकिया में जोरदार स्वागत किया गया।

चकिया रोडवेज डिपो को अत्याधुनिक बनाने का वादा
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने चकिया स्थित जर्जर रोडवेज डिपो का जायजा लिया। कहा पहले यह डिपो लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन हुआ करता था। यहां से कई क्षेत्रों को बसें जाती थीं लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान में यह जर्जर अवस्था में है। वादा किया कि इसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा। बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा लखनऊ पहुंचते ही अधिकारियों से बात कर इसके लिए जरूरी धन आवंटित करेंगे।

पीडीडीयू नगर में जोरदार स्वागत

बीजेपी पदाधिकारियों ने जीटी रोड स्थित मां काली मंदिर के सामने परिवहन राज्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से मंत्री जी गदगद नजर आए। कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही बीजेपी राजनीति के शिखर पर पहुंची है। ऊर्जा और उत्साह बनाए रखने की आवश्यकता है। स्वागत के पश्चात परिवहन राज्यमंत्री भुड़कुड़ा के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर विधायक रमेश जासवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सतीश चौहान, राजेश जायसवाल, आलोक वरुण, लक्ष्मण जायसवाल, ऋषि चौहान, विवेक सिंह, सुरेश जायसवाल, महेंद्र चौहान, संजय कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!