क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किए गए ट्रक में लदे पशु, खुद की पीठ थपथपा रही पुलिस

चंदौली। चकिया क्षेत्र पशु तस्करी का हब बना हुआ है। पिछली कई घटनाओं के बाद भी तस्करों की सक्रियता पुलिस की मुस्तैदी पर भारी पड़ रही है। रविवार को ट्रक में पशुओं को लादकर बिहार जा रहे तस्कर रास्ता भटककर कुशही गांव में पहुंच गए। बैक करते समय ट्रक का पहिया धंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी ट्रक नहीं निकला। इसी बीच ग्रामीण वहां पहुंच गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और पशुओं को मुक्त कराया। चकिया पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।
ट्रक में पशुओं को लादकर तस्कर मिर्जापुर के रास्ते चंदौली होते हुए बिहार जाने की फिराक में थे। रास्ता भटक कर बिहार जाने की बजाय कुशही गांव चले गए। बैक करने के दौरान ट्रक का चक्का मिट्टी में धंस गया। काफी मशक्कत के बाद ट्रक बाहर नहीं निकल पाया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटने लगी तो तस्कर ने मौका देख फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।

चकिया क्षेत्र में पशु तस्करी बदस्तूर जारी
विगत 7 महीने पूर्व मंगरौर पुल के पास पुलिस से बचकर भागते समय तीन तस्करों की दुर्घटना में मौत हो गई थी। आईजी ने निरीक्षण कर तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिया था। बावजूद इसके क्षेत्र में तस्करी लगातार जारी है। रात तो रात दिन में भी तस्कर अपने कारमानाअपने मंसूबे को पूरा करने से बाज नहीं आ रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!