
चंदौली। चकिया तहसील कार्यालय परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवा किसान ने लेखपाल का कालर पकड़ लिया। उसने लेखपाल के साथ गाली-गलौच भी की। घटना से नाराज राजस्व कर्मी तहसीलदार से मिले और किसान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
बलिया खुर्द निवासी किसान अनिल कुमार अपनी जमीन का खसरा लेने तहसील में पहुंचे। संबंधित गांव के लेखपाल धनंजय जायसवाल ने व्यस्तता का हवाला देते हुए होली बाद आने को कहा। जबकि युवक तत्काल खसरा उपलब्ध कराने की मांग पर अड़ गया। लेखपाल और किसान के बीच कहासुनी शुरू हो गई। किसान ने लेखपाल का कालर पकड़ गाली-गलौज देते हुए हाथापाई की। यह देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पीड़ित लेखपाल ने मामले से संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया तो वे आक्रोशित हो गए। लेखपाल लामबंद होकर तहसीलदार से मिले और इसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपित किसान को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाबत पूरी जानकारी ली जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।