
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बछौली गांव में विवादित बंजर जमीन पर रखी आंबेडकर की प्रतिम मंगलवार को अचानक गिर पड़ी। हालांकि मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैै। लेकिन इसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। एसडीएम के निर्देश पर प्रतिमा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैै। प्रशासनिक अधिकारी मुफिद स्थान चिन्हित कर वहां स्थापित करवाएंगे।
विगत माह बछौली ग्राम पंचायत में स्थित बंजर जमीन पर प्रधानपति और कुछ ग्रामीणों ने चुपके से आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी। इसे लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी प्रतिमा हटवाने मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भारी विरोध को देखते हुए प्रतिमा को ढंककर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वापस लौट आए थे। इस मामले में बलुआ पुलिस ने प्रधानपति सहित 200 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बहरहाल सोमवार की रात अचानक प्रतिमा गिर पड़ी। गांव में तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई। प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और प्रतिमा को कब्जे में ले लिया गया। हालांकि कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि जबर्दस्ती प्रतिमा को हटवाया गया है। इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आंबेडकर प्रतिमा किसी तरह गिर गई थी। उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिमा को कब्जे में ले लिया गया है। कोई स्थान चिन्हित कर स्थापित करा दिया जाएगा।