
चंदौली। बैंक प्रबंधन और पुलिस की उदासीनता से नाराज इंडियन बैंक के लाकरधारकों ने सोमवार से बैंक में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ऐलान किया कि लाकरधारक बैंक के भीतर तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जबतक उपके पक्ष में माकूल फैसला न आ जाए।
लाकरधारकों का कहना है कि मामले में दर्ज एफआईआर व पुलिस की जांच में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में तमाम तरह की खामियां मिलने के बाद भी बैंक के खिलाफ कार्रवाई न करना पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही है। जब तक बैंक पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा तब तक वह मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। इंडियन बैंक प्रबंधन इस मामले में उदासीन बना हुआ है। बैंक के अफसर हमारे द्वारा मांगी गयी जानकारी व पेपर देने में जानबूझकर लेटलतीफी करते रहे हैं, जिससे पीड़ित लॉकरधारियों को गुस्सा भड़कने लगा है और बैंक में तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन जैसी कार्रवाई बार बार करनी पड़ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 30.31 जनवरी 2022 की रात में चंदौली पुलिस अधीक्षक के आवास के पास से इंडियन बैंक की चंदौली शाखा से 40 लॉकरों को 4 घंटे से अधिक समय तक काटकर चोरों ने लगभग 20 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषणों को चुरा लिया। तब से लेकर अब तक लाकरधारक न्याय के लिए भटक रहे हैं। बैंक में धरना दे रहे लोगों में विजय कुमार तिवारी, रेखा सिंह, रिंकू कुमारी, मीना गुप्ता, भुवनेश्वर सिंह, अमित गुप्ता, अश्वनी सिंह, अधिवक्ता आरके सिंह, राखी सिंह समेत कई लाकरधारी शामिल हैं।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

