fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : पूर्व आईजी के ट्वीट के बाद लंका थाने में दर्ज हुई हत्या की एफआईआर, चंदौली निवासी दिव्यांग को छह माह बाद मिला न्याय

मुरली श्याम

चंदौली। जिले के चकिया कोतवाली के सोनहुल निवासी दिव्यांग अवधेश कुमार के पिता लालदेव की संदिग्ध परिस्थितियों में वाराणसी में मौत के मामले में लंका थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद लंका पुलिस हरकत में आई। ऐसे में देर से ही सही, लेकिन दिव्यांग बेटे को पिता की मौत के मामले में न्याय मिलने की उम्मीद जग गई है। घटना लगभग छह माह पूर्व की बताई जा रही है।

 

परिजनों के मुताबिक लालदेव 13 फ़रवरी को अपने घर से निकले थे। 19 फ़रवरी को लौटूवीर मंदिर, थाना लंका वाराणसी के पास संदिग्ध परिस्थिति में उनका शव मिला। मृतक के पुत्र अवधेश कुमार ने पिता की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पक्ष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। वाराणसी सीजेएम ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद पुलिस सुस्त पड़ी रही। मामला पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर के संज्ञान में आया तो उन्होंने ट्वीट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो अधिकार सेना लंका थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेगी। इसके बाद वाराणसी पुलिस हरकत में आई।

Back to top button