fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुहर्रम को लेकर चंदौली प्रशासन सतर्क, डीएम व एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील

चंदौली। मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अलीनगर और मुगलसराय बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर जनता को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया।

फ्लैग मार्च की शुरुआत अलीनगर से हुई, जो मुगलसराय बाजार, पड़ाव क्षेत्र, मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और विभिन्न मोहल्लों से होते हुए सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मार्च के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें सद्भाव बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम एक पारंपरिक और भावनात्मक पर्व है, जिसे चंदौली में हमेशा से भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि प्रशासन पूरी तरह चौकस और तैयार है, ताकि त्योहार निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो।

एसपी ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां विशेष पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी तरह की भ्रामक सूचना या भड़काऊ सामग्री को रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन का यह प्रयास मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

Back to top button