ख़बरेंचंदौली

चंदौली : आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधेड़ ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट नई बस्ती गांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। घटना के पीछे आर्थिक तंगी वजह बताई जा रही है।

 

वाराणसी के आदमपुर थाना के भारद्वाजी टोला चौहट्टा लाल खान निवासी शबाब (52 वर्ष) जलीलपुर में किराये पर कमरा लेकर रहता था। बुधवार की शाम उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है तथा परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। सुसाइड नोट की पुष्टि के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!