चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: मतदान से 48 घंटे पूर्व मतदान केंद्रों का होगा सैनिटाइजेशन, मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स की रहेगी व्यवस्था

चंदौली। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। मतदान से 48 घंटे पहले मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। वहीं पोलिंग पार्टी के सदस्यों व मतदाताओं के लिए बूथों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स की व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को बूथों पर कोरोना से बचाव की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन का दायित्व है। मतदान स्थलों पर कोरोना से बचाव के मुकम्मल इंतजाम होने चाहिए। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय व भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने जििला पंचायत राज विभाग को मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क बनाए जाएं। यहां इंफ्रा थर्मामीटर, पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लब्स की व्यवस्था रहे। मतदान के पश्चात उपयोग किये हैंड ग्लब्स, मास्क आदि के समुचित निस्तारण की भी व्यवस्था कराया जाना चाहिए। दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए बूथों पर ह्वील चेयर व रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने हिदायत दी कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, रिटर्निंग अफसर समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

946 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग, एक क्लिक पर दिखेगी मतदान की प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वेब कास्टिंग के लिए जिले में 946 बूथ चिह्नित किए गए हैं। इसके लिए जरूरी इंतजाम पहले ही करा लिए जाएं। वेबकास्टिंग वाले बूथों पर मैन पावर की तैनाती समय से सुनिश्चित कर ली जाए। वेबकास्टिंग में लगे कर्मचारियों की समय से समुचित ट्रेनिंग भी सुनिश्चित करें। चिन्हित बूथों की मैपिंग, नेटवर्क व विद्युत समेत अन्य प्रबंध मुकम्मल होने चाहिए। ताकि एन वक्त पर किसी तरह की समस्या न होने पाए। प्रशासन आयोग के मानक के अनुरूप चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!