खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन, चार विदेशी टीमें भी करेंगी प्रतिभाग, जेएस पब्लिक स्कूल के नाम एक और उपलब्धि

चंदौली। जेएस पब्लिक स्कूल, सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता 2024 का की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी। इसका शुभारंभ एसपी आदित्य लांघे करेंगे। भारत की 22 और चार विदेशी टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह ने बताया कि सीबीएसई प्रतिवर्ष 24 खेलों का आयोजन करता है। यह प्रतियोगिता विभिन्न प्रदेशों में होने वाली क्लस्टर और जोन की प्रतियोगिताओ की प्रथम विजेता टीम इस नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेती हैं। जेएस पब्लिक स्कूल को दोबारा यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है और यह विद्यालय की असीम गौरव की बात है। बताया कि देश से कुल 22 और चार विदेशी टीम शारजाह दुबई ओमान और कतर से आएंगी। 300 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के 50 सदस्य शामिल रहेंगे।

 

श्री सिंह ने बताया कि जेएस पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना के बाद से ही अपने श्रेष्ठ कार्यों के द्वारा जनपद चन्दौली में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। स्कूल ने 2012-13 से प्रारंभ होकर 2019 में पूर्ण रूप से सीबीएससी, इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त की और अपने इस छोटे कार्यकाल में ही सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में सुशोभित हो रहा है।

स्कूल की सफलता के पीछे उसके श्रेष्ठ कार्यों का हाथ है, जिनमें पठन-पाठन, अनुशासन और खेल कूद के क्षेत्र में उत्कृष्टता शामिल है। स्कूल ने अपने छात्रों को एक ऐसा माहौल प्रदान किया है जहां वे अपनी पूरी क्षमता के साथ विकसित हो सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!