
चंदौली। डीडीयू रेलवे सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार तिवारी सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने आरपीएफ प्रभारी डीडीयू के साथ आरपीएफ के जवानों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सहायक सुरक्षा आयुक्त ने डीडीयू स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट व कार्यालय, मालखाना, एसआई कक्ष समेत पूरे पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर हुए अपराधों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। निर्देश देते हुए मातहतों से कहा कि आपके क्षेत्र में आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होगा। आरपीएफ पूरी मुस्तैद के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। साथ ही सैनिक सम्मेलन में मातहतों को ड्यूटी के दौरान हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।