fbpx
ख़बरेंचंदौली

CDO ने विकास कार्यों की समीक्षा की, लापरवाही पर तीन सचिवों का वेतन रोका, अफसरों को दी सख्त हिदायत

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ आर. जगत सांई की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग  के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और जनभागीदारी की स्थिति की बिंदुवार चर्चा की। इस दौरान लापरवाही पर तीन सचिवों का वेतन रोकने की कार्रवाई की।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विकासखंडों में शासन से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। सीडीओ ने कहा कि यदि योजनाओं की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच रही है, तो यह दर्शाता है कि संबंधित अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाह हैं। यह स्थिति अक्षम्य है। सभी अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझें और उन्हें ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से निभाएं।”

 

बैठक में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तीन ग्राम सचिवों देवेंद्र कुमार भारती, आलोक कुमार मिश्र और आरबी यादव का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने  का निर्देश दिया। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सभी खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वत: रोजगार, तथा जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button