चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli news: राज्य मंत्री और विधायक के हाथों टैबलेट पाकर चहके मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र

चंदौली। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जगदीश सराय, चंदौली में स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु और विधायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रमेश जायसवाल ने छात्र छात्राओं  को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किया। इस अवसर पर बच्चों में खुशी की लहर देखी गई।

कार्यक्रम में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन डॉ महेंद्र नारायण पांडेय और निदेशक, डॉ के एन पांडेय ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कालेज की व्यवस्था और उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें डॉ आर प्रमिला प्रिंसिपल, मधुकर पांडे, संजय पांडे जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र पांडे, दिलीप सोनकर, डॉ शंभू गोंड, राजू पाठक, डॉ रोहित तिवारी, उदय भान पांडे, एस एन पांडे आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राम द्विवेदी ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!