वाराणसी

वाराणसी : कैंट स्टेशन पर होगी आधुनिक सिग्नल प्रणाली, कर्मचारियों को मिलेगी सहूलियत

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन आधुनिक सिग्नल प्रणाली से समृद्ध होगा। पैनल सिस्टम के खत्म होने से इसके संचालन में सहूलियत होगी। इससे रेलवे और यात्रियों को भी राहत मिलेगी। पैनल सिस्टम की वजह से कभी कभार सिग्नल फंस जाता था, ऐसे में ट्रेनों को देर तक रुकना पड़ता था। इस स्थिति में इसके ठीक होने तक सिग्नलों पर झंडी से काम चलाया जाता था।

अब सिग्नल प्रणाली के कंप्यूटर से संचालित होने की वजह से इससे निजात मिलेगी। कर्मचारियों को भी संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी। मार्च तक स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक सिस्टम का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका कैंट को हर छोर से जोड़ने वाले स्टेशनों शिवपुर, काशी, लोहता, बनारस स्टेशन व वाराणसी सिटी तक कुल 663 प्वाइटों पर फायदा मिलेगा।

इस संबंध में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित का कहना है कि इस तरह के बदलाव की काफी जरूरत है। इससे राहत होगी कैंट रेलवे स्टेशन के तीसरे ओवरब्रिज के पूरा होने के बाद यहां का पहला ओवरब्रिज (उपरगामी पुल) टूटेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!