fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को करें आवेदन, गरीब बेटियों के हाथ पीले करने को सरकार देगी 51 हजार

चंदौली। लग्न शुरू होने के बाद गरीब बेटियों के हाथ पीले करने को शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 नवंबर तक चलेगी। सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े की शादी के लिए 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें 35 हजार रुपये खाते में जाएंगे। छह हजार पंडाल व घरातियों-बारातियों के खान-पान और 10 हजार के उपहार दिए जाएंगे।

 

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि शादी के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। नियामताबाद, सकलडीहा एवं नौगढ़ विकास खंड में 25 नवंबर, सदर एवं चकिया विकास खण्ड में 26, शहाबगंज, धानापुर एवं बरहनी में 28 और चहनियां में एक दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि योजना के लिए पात्र ईच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लड़की की विवाह की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन के साथ वर एवं कन्या का आधार कार्ड, आयु के संबंध में शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र संलग्न करने होंगे। आय एवं जाति प्रमाणपत्र तहसीलदार से जारी किया होना चाहिए।

 

दिव्यांगजन व निराश्रित महिला की बेटी को प्राथमिकता

डीएम ने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब बेटियों की शादी कराना है। ऐसे में अधिकतम दो लाख तक की वार्षिक आय वाले ही इसके लिए पात्र होंगे। कन्या के नाम से बैंक खाता होना जरूरी है। योजना के तहत निराश्रित महिला, तलाकशुदा और दिव्यांगजन की बेटी को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!