चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

आतंकियों के नक्सली कनेक्शन की सुगबुगाहट पर सजग हुई चंदौली पुलिस

चंदौली। जिले से एक के बाद एक आतंकी कनेक्शन जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस भी सजग हो गई है। कुछ वर्ष पूर्व आईएसआई एजेंट राशिद सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा, जिसका संबंध चंदौली के चाौरहट से था। वहीं विगत दिनों अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद संगठन को असलहे की आपूर्ति करने के आरोप में पकड़े गए आतंकियों के कबूलनामे में एक बाद फिर जिले का जिक्र आने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ एटीएस के कान खड़े हो गए हैं। आतंकियों के नक्सली कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। लिहाजा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को नौगढ़ के पर्वतीय इलाके में जवानों के साथ कांबिंग की तो इसका मकसद मुखबिरों को अलर्ट करना और नक्सलियों को कड़ा संदेश देना था।


चर्चा यह भी रही कि मंगलवार को सुरक्षा एजेंसी की टीम भी जिले में रही और स्थानीय पुलिस के साथ कुछ विशेष स्थानों का भ्रमण भी किया। मकसद आतंकियों का कनेक्शन तलाशना रहा। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस बाबत कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि बिहार में नक्सलियों की सक्रियता और आतंकी कनेक्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। एसपी ने नौगढ़ क्षेत्र के नोनवट, देवरी कला, औरवाटाड़, सेमर साधोपुर गांवों व जगलों में पुलिस व पीएसी जवानों के साथ कांबिंग की। बिहार सरहद से सटे इलाके में जंगल में पशुओं के अरार (जहां पशु रहते हैं), गुफाओं, जल श्रोतों की जांच की। लोगों को भी आगाह करते हुए कहा कि अवांछनीय तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। 112 नंबर हेल्पलाइन पर फोन कर सूचित करें। 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता ने मुखबिरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!