fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः कोटे की दुकानों पर धमके खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव

चंदौली। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय शुक्रवार को जिले में थे। इस दौरान कोटे की दुकानों का निरीक्षण कर फोर्टिफाइड राइस के वितरण का हाल जाना। लाभार्थियों से वार्तालाप कर वितरण व्यवस्था और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पीडीडीयू नगर और चंदौली की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर काला चावल के उत्पादन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें काला चावल की ब्रांडिंग में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। सचिव ने बाधाओं को दूर कर काला चावल को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने की बात कही।

सचिव ने पीडीडीयू नगर, नियामताबाद व चंदौली में कोटे की दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब कार्डधारकों में फोर्टिफाइड चावल के वितरण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान काला चावल के बारे में चर्चा हुई। उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने जिले में काला चावल की खेती, ब्रांडिंग व मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काला चावल को ब्रांड के रूप में स्थापित करने का लिए प्रयास किया जा रहा है। सचिव ने कहा, काला चावल जिले का बेहतरीन उत्पाद है। इसे देश-विदेश में प्रमोट किया जा सकता है। इसकी सही ढंग से ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाए। ताकि देश के साथ ही विदेश में भी हमेशा डिमांड रहे। इससे किसानों को अच्छा लाभ होगा। कहा फोर्टिफाइड राइस का वितरण प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हालांकि जिले में इसकी स्थिति ठीक है। लोगों को फोर्टिफाइड चावल के बारे में बताएं। इसमें मिलाए गए पोषक तत्व शरीर में एनीमिया और आयरन की कमी को दूर करने में सहायक हैं। इस दौरान डीएम संजीव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!