चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

भाजपाइयों ने इस अंदाज में मनाया बिहार चुनाव में सफलता का जश्न

चंदौली। एग्जिट पोल के नतीजों के लिहाज से बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा की सफलता को उलटफेर ही कहा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बिहार में मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला और सभी कयास धरे के धरे रह गए। बिहार राज्य से सटे चंदोली जनपद में भी परिणामों का असर देखने को मिल रहा है। भाजपाई सफलता से गदगद हैं। इसे सुशासन की सफलता बता रहे हैं।


सकलडीहा में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। कस्बावासी भी जीत के इस जश्न में भागीदार बने। सबसे प्रधानमंत्री की सफलता को सराहा। इस बात पर भी चर्चा हुई कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने गए थ। जहां-जहां उन्होंने सभाएं की वहां प्रत्याशियों को सफलता मिली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी ने कि विपक्ष के जो लोग यह कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कम हो रहा है उनके लिए बिहार विधान सभा चुनाव करारा जवाब है। विकास को जनता कभी नकार नहीं सकती। कहा कि विपक्षियों की दाल गलने वाली नहीं है। लोग देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं इसलिए भाजपा से जुड़ाव कायम है। इस अवसर पर युवा नेता अजीत पाठक, भानू प्रताप सिंह, भोला राजभर, रोहित पांडेय, पूनम चैहान, रिंकू,

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!