क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: बाइक सवार बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती, कुछ दिन पहले अवैध वेंडर से हुआ था विवाद

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। गोली कमर में लगी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। आस-पास के लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया और जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी होते ही एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी ली। घायल स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध वेंडर के साथ उनका विवाद हुआ था। आरोपी ने देख लेने की धमकी दी थी। उसी ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है।

गाजीपुर के मूल निवासी विरेंद्र वर्मा 58 वर्ष जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। बुधवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने आवास पर जा रहे थे। औद्योगिकनगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। रेलकर्मी जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। गोली की आवास सुनकर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल ले गई जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर दिया। विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

 

कुछ दिन पहले अवैध वेंडर से हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार घायल स्टेशन मास्टर ने बताया है कि कुछ दिन पहले ट्रेन में चढ़ने को लेकर अवैध वेंडरिंग का काम करने वाले राजेश केशरी से स्टेशन मास्टर विरेंद्र वर्मा का विवाद हुआ था। राजेश ने देख लेने की धमकी भी दी थी। स्टेशन मास्टर का आरोप है कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!