
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप गुरुवार की दोपहर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें चार बदमाशों को पैर में गोली लगी। वहीं बदमाशों की गोली से जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला, रेलवे चौकी प्रभारी अशोक कुमार भी घायल हो गए। घायल बदमाशों और पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एसपी आदित्य लांग्हे ने घटना के 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की।
दो दिन पहले प्रापर्टी डीलर व जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम आरोपितों को गिरफ्तार कर असलहा बरामदगी के लिए जा रही थी। उसी दौरान गुरुवार की दोपहर हाईवे पर फिजिक्स वाला गुरुकुलम स्कूल के समीप अहाते में बदमाशों ने मौका पाकर छिपाया गया असलहा निकालकर मुगलसराय और अलीनगर पुलिस टीम पर फायर झोक दिया।

इसमें बदमाशों की गोली से जलीलपुर और रेलवे चौकी प्रभारी घायल हो गए। दोनों पुलिस कर्मियों के हाथ में गोली लगी है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश कल्लू, बृजेश, रोहित और काजू पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा।