क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दबदबा कायम करने के लिए रखता था तमंचा, पुलिस ने धर दबोचा

चंदौली । बलुआ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने गुरुवार को ब्रह्मबाबा स्थान, महुअरकला के पास चेकिंग के दौरान आकाश कुमार उर्फ विशाल (24 वर्ष), पुत्र बब्बन राम, निवासी ग्राम महुअरकला को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लोगों को डराने-धमकाने और समाज में अपना दबदबा कायम करने के लिए अवैध असलहा रखता था, जिसे उसने बिहार से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बलुआ में मुकदमा संख्या 01/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। कार्रवाई थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!