fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : योगी सरकार के मंत्री ने जानी औद्योगिक विकास की हकीकत, अफसरों को दिया निर्देश, तत्काल दूर करें उद्यमियों की समस्याएं

चंदौली। राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने उद्यमियों संग बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर विद्युत व्यवस्था हेतु समुचित ट्रांसफार्मर लगवाने, औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत तारों को उच्चीकृत करने, नालियों के समुचित निर्माण/ठीक कराने, सड़कों को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई सहित अन्य छोटी-मोटी समस्याओं के निस्तारण की मांग की। राज्य मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण के लिए उद्यमियों को आश्वस्त किया। बोले, केंद्र एवं प्रदेश सरकार उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में 2017 के बाद इन्वेस्ट का माहौल बेहतर हुआ है। सरकार उद्योगपतियों को उद्यम लगाने की समस्त सहूलियतें दे रही है। प्रदेश में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन किया गया। इसमें देश विदेश के भारी संख्या में निवेशको ने प्रदेश में उद्यम लगाने हेतु निवेश समझौते किए हैं। कहा कि जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उद्यमियों को समस्त सहूलियतें उपलब्ध कराई जाएंगी तथा उनकी जो भी समस्याएं होंगी उसका फौरन समुचित निराकरण किया जाएगा। राज्यमंत्री शनिवार को भी जिले में रहेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा यूथ कार्यक्रम/ लैपटॉप मोबाइल वितरण कार्यक्रम एवं लाभान्वित छात्र छात्राओं के साथ संवाद, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद, जिला चिकित्सालय चंदौली का स्थलीय निरीक्षण, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल कठौरी, हर घर नल योजना, अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अनुसूचित जाति/ जनजाति बस्ती का भौतिक निरीक्षण करेंगे। वहीं जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!