fbpx
ख़बरेंचंदौली

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव : डीएम-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, चूक पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

चंदौली। रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम के 426वें तीन दिवसीय जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयोजकों से बात कर आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम अनुभव हो।

बैठक में मठ के प्रशासक और व्यवस्थापक ने मेले में भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी चुनौतियों को अधिकारियों के सामने रखा। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने संबंधित विभागों को तुरंत कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि आयोजन के दौरान किसी भी श्रद्धालु को परेशानी हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन का लक्ष्य यह है कि श्रद्धालुओं का अनुभव सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम हो।

समाजसेवी सूर्यनाथ सिंह ने अधिकारियों का ध्यान विशेष रूप से बाढ़ से जमा पानी की निकासी, कुएं पर स्नान की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सड़क मरम्मत और चिकित्सा सुविधाओं की ओर दिलाया। इस पर डीएम ने संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति या भीड़ प्रबंधन में तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही क्षेत्राधिकारी सकलडीहा नेहा त्रिपाठी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

इस मौके पर सीडीओ आर. जगत साई, बिजली विभाग के जेई सुभाष यादव, पीडब्ल्यूडी जेई राजेश कुमार, बीडीओ राजेश नायक, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, ग्राम सचिव आनंद यादव, मेजर अशोक सिंह (व्यवस्थापक बाबा कीनाराम मठ), सचिव रणजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अवधेश मौर्या, दिनेश सोनकर, मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button