
चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रहा एक ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। हादसे में 3 माह की मासूम बच्ची ऋचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी चकिया के मंगरौर निवासी बताए जा रहे हैं।
घायलों में मोहित प्रसाद, बेबी, आनंद, वैशाली, शशि और संजय शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को झपकी आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रेलर और ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।