fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

कार्तिक मास में कब है गंगा स्नान? जरूर करें एक चीज का दान, घर में आएगी सुख-समृद्धि

शास्त्रों में कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है। कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को स्नान और दान के लिए बेहद माना गया है। मान्यता है कि स्नान और दान करने से पाप धुल जाते हैं। यही वजह है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को गंगा स्नान कहा जाता है। इसके अलावा इस दिन दीप दान का भी खास महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल यानी 2023 में गंगा स्नान के लिए शुभ तिथि क्या है? और इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना गया है।

गंगा स्नान का क्या है धार्मिक महत्व
पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दान गंगा स्नान का खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से समस्त सांसारिक पापों से मुक्ति मिल जाती है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन देवतगण भी पृथ्वी लोक पर पधारकर गंगा स्नान करते हैं। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए। इसके अलावा इस दिन दान भी करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन दान करने से कई गुणा अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान के दिन अगर पवित्र नदियों में स्नन करने के संयोग न बन पाए तो इस दिन नहाने वाले पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है। ऐसा करने से भी पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

गंगा स्नान पर जरूर करें दीप दान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में नदी या तालाब में दीपदान करने का विशेष महत्व है। इस दिन शुभ मुहूर्त में किसी नदी या तालाब में जलता हुआ दीप दान करना चाहिए। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन दीपदान करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

गंगा स्नान 2023 शुभ मुहूर्त
कार्तिक पूर्णिमा तिथि- सोमवार, 27 नवम्बर

पूर्णिमा तिथि आरंभ – नवम्बर 26, 2023 को दोपहर 03:53 बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – नवम्बर 27, 2023 को दोपहर 02:45 बजे

 

Back to top button
error: Content is protected !!