fbpx
वाराणसी

प्रखर राष्ट्रभक्ति ही देश की समस्याओं का एकमात्र समाधान: अनिल

वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (आरएसएस) के 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अनिल कुमार ने कहा कि प्रखर राष्ट्रभक्ति ही देश की समस्याओं का एकमात्र समाधान है। लेकिन यह भाव आज के माहौल में कम होता जा रहा है। देश को चारों तरफ से तोड़ने वाली शक्ति सक्रिय है।

क्षेत्र प्रचारक अनिल काशी प्रांत की ओर से आयोजित संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। बतौर मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा भारत में स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविन्द और पंडित मदन मोहन मालवीय के विचार आज भी संघ की दृष्टि में प्रासंगिक और मूल्यवान है। आज देश को इन्हीं विचारों की आवश्यकता है. संघ विगत 98 वर्षों से अपनी शाखा एवं कार्यक्रमों के माध्यमों से लगातार राष्ट्रभाव का जागरण कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में इस प्रकार के 108 वर्ग पूरे हो रहे हैं। इन वर्गों की दिनचर्या भी एक विशेष प्रकार की होती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षार्थी स्वयंसेवक भीषण गर्मी में साढ़े चार घण्टे का शारीरिक, सभी सुख सुविधाओं को त्याग कर और अपने प्रशिक्षण का शुल्क देकर सहर्ष ही वर्ग पूरा करता है।

क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के अधूरे सपने को साकार करने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) कर रहा है। स्वामी जी का प्रसिद्ध वाक्य था देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत यदि 100 नवयुवक मिल जाये तो इस देश की तस्वीर को बदल दूं। इस राष्ट्र भाव के जागरण का परिणाम आज सम्पूर्ण देश में देखने को मिल रहा है।

समापन समारोह में अखिल भारतीय गौसेवा संयोजक अजित महापात्रा, संयुक्त क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह रामाशीष, क्षेत्र कार्यवाह डॉ वीरेन्द्र जायसवाल, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र, मुख्य मार्ग प्रमुख राजेन्द्र सक्सेना, सह क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर, प्रान्त संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम, सह प्रान्त संघचालक अंगराज, प्रान्त प्रचारक रमेश, सह प्रांत कार्यवाह डॉ राकेश, सह प्रान्त प्रचारक मुनीष आदि भी उपस्थिति रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!