वाराणसी

वाराणसी : पुरानी रंजिश में बाइक सवार युवकों को मनबढ़ों ने जीप से कुचला, एक की हालत गंभीर

वाराणसी। भेलूपुर थानाक्षेत्र के महमूरगंज चौकी क्षेत्र में सोमवार को एक थार जीप से दो बाइक सवार युवकों को कुचलने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर viral हो गई। घायल युवक की मां ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, चांदपुर क्षेत्र की बजरंग नगर कॉलोनी ममता के अनुसार, उनका बेटा आशुतोष अपने दोस्त के साथ बाइक से महमूरगंज पुलिस चौकी से पॉपुलर हॉस्पिटल की ओर जा रहा था। आशुतोष और शारिक मंडुआडीह स्थित RPF बैरक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही थार लाल रंग की जीप में तीन चार लोग बैठे थे, जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते जान बूझकर जीप से बाइक को टक्कर मार दी।

इसके बाद आशुतोष और शारिक को घायल अवस्था में छोड़कर जीप लेकर भाग गए। पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हादसे में घायल आशुतोष की हालत डॉक्टरों ने नाजुक बताई है। घायल शारिक ने बताया कि जीप से कुचलने का प्रयास करने वाले मनबढ़ किस्म के लोग हैं।

घायल युवक की मां की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में महमूरगंज स्थित जज कॉलोनी निवासी बाप-बेटों और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!