fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य लामबंद, दिया धरना, अनियमितता का लगाया आरोप

चंदौली। जिले के चहनिया ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत के टेंडर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कराने से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सपा नेता अनिल के नेतृत्व में ब्लाक परिसर में धरना दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य टेंडर रजिस्टर दिखाने की मांग पर अड़े रहे। सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख अनियमितता का आरोप लगाया। अकाउंटेंट ने बुधवार को सही रिपोर्ट दिखाने के आश्वासन के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने धरना समाप्त किया।

 

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि क्षेत्र पंचायत बैठक व कार्यक्रम रजिस्टर पर जो क्षेत्र पंचायत सदस्य नहीं भी आए थे, उनका भी फर्जी हस्ताक्षर कर टेंडर पास कर दिया गया। सदस्यों ने टेंडर के बैठक व कार्यक्रम रजिस्टर दिखाने की मांग की। काफी देर बाद अकाउंटेंट के रजिस्टर दिखाने पर उस पर संतुष्टि नहीं हुई तो बुधवार को टेंडर की पूरी डिटेल दिखाने की बात कही। 3 नवंबर 2023 को क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव बैठक में शामिल हुए थे। सवाल जबाब में विधायक ने कहा कि पहले पिछले कार्यों की पुष्टि करिए। इसी बात को लेकर बहस भी हुई थी। बहस के दौरान प्रमुख ने यह भी कहा था कि जिसको जाना है वो जाए। इसी बात को लेकर मीटिंग हाल से क्षेत्र पंचायत सदस्य चले गये थे। इस दौरान अनिल यादव ने कहा कि प्रमुख व बीडीओ ने सारे कार्यक्रम की सूची बनारस में बैठकर बना दिया जाता है, जबकि कोई भी टेंडर होता है तो उसकी विज्ञप्ति जारी करायी जाती है। उसकी निविदा निकलती है। यहां सब फर्जी तरीके से हो रहा है। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दल मेरा परिवार है। जो कार्य हुए है गुणवत्तापूर्वक हुए हैं। जो कार्य होता उसका जांच भी खुद करता हूं। सारा कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर से ही हुआ है।  पिछली बार विधायक के संग के बैठक में भी इसी बात को लेकर बहस हुई थी। जो कार्य 25 वर्षों में नहीं हुआ वो दो वर्ष में सभी क्षेत्र का विकास हुआ। इस दौरान नरेंद्र कुमार गुप्ता, अच्छे लाल यादव, कारू यादव, जावेद अहमद, अरविंद यादव, राजेश यादव, मुकेश खरवार, सुनील कुमार, राजकुमार, दीपक यादव, अमेरिका यादव, देवेंद्र यादव, संजय चौरसिया आदि रहे।

Back to top button