fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत, पूर्व जापानी पीएम को दी गई श्रद्धांजलि

चंदौली। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस जगदीशसराय का द्वितीय वार्षिकोत्सव शनिवार की शाम धूमधाम से मनाया गया। लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र विधायक के हाथों पुरस्कृत हुए। अंत में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विधायक ने कहा कि मैक्सवेल विद्यालय अपनी स्थापना के साथ ही शिक्षा की नई अलख जगा रहा है। मेरे लिए भी यह सौभाग्य की बात है कि मेरे विधानसभा में इतना बेहतरीन विद्यालय संचालित हो रहा है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर निकलने वाले छात्र और छात्राएं न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में जाकर समाजसेवा भी कर सकते हैं। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए भी विद्यालय के छात्रों ने अपनी मेधा दिखाई। वहीं वाराणसी से आए कलाकारों ने भी काफी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आखिर में उपस्थितजनों ने जापान के पूर्व पीएम के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की। विद्यालय के डायरेक्टर डा. केएन पांडेय ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। कहा सबके सहयोग से मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस को एक नए मुकाम तक लेकर जाना है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, बिहार के विधायक भीम यादव, ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल, संस्था के चेयरमैन डा. महेंद्र नाथ पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र पांडेय, सदानंद दुबे, संजय सिंह, श्रीराम द्विवेदी, डा. अमित पांडेय, एसएन पांडेय, चहेटु गुरु आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!