ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली-मझवार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे

 

चंदौली। गुरुवार सुबह चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर 7 किदवई नगर निवासी बिहारी केशरी (65) सुबह रेलवे ट्रैक पार कर काली माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक की शिनाख्त बिहारी केशरी के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button