राज्य/जिलावाराणसी

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने डॉ केएन पांडेय को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, काशी प्रांत के संगठन मंत्री बनाए गए

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयाम अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, काशी प्रांत की वार्षिक बैठक रविवार को मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित की गई। काशी प्रांत के अध्यक्ष रेवती रमण, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदल कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रचारक एवं संपादक नागेंद्र तथा प्रांत पालक गोकुल प्रसाद  की उपस्थिति में वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. के. एन. पांडेय को काशी प्रांत का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।

डॉ. पांडेय ने रखे संगठन के लक्ष्य

नियुक्ति के बाद अपने संबोधन में डॉ. के.एन. पांडेय ने कहा कि पूर्व सैनिकों को सामाजिक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि परिषद का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के सम्मानजनक पुनर्वास, देखभाल और देशभक्ति व दक्षता को राष्ट्रीय कार्यों से जोड़ना है।

डॉ. पांडेय ने कहा कि पूर्व सैनिकों की अनुशासन और क्षमता से शिक्षा, स्वास्थ्य, समरसता और स्वावलंबन जैसे गुण समाज में फैलाए जाएंगे। उन्होंने समाज के आदिवासी, वनवासी, दलित और शोषित वर्गों को जोड़ने और उनके साथ समरसता भोज करने की बात कही। साथ ही उन्होंने देश में जारी विदेशी साजिशों को नाकाम करने पर भी बल दिया।

पूर्व सैनिकों ने लिया राष्ट्रसेवा का संकल्प

इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों और उपस्थित पूर्व सैनिकों ने देशहित और सैनिक हित में कार्यरत रहने की शपथ ली। बैठक में पूर्व सैनिक धीरज सिंह, अजय कुमार सिंह, अनिल ओझा, सर्वजीत मिश्रा, राजेश यादव, कैप्टन ए.के. पांडेय, उमाशंकर, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रहास यादव, राम अवतार पाल, विनय मौर्य, अरुण पाठक, विनय त्रिपाठी, धनंजय सिंह, हरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Back to top button