क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

अलीनगर मारपीट कांड: तीन नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, पुलिस की दबिश जारी

चंदौली। अलीनगर तिराहे पर वैगनआर सवार युवकों की पिटाई और लूटपाट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीती रात हुई इस घटना में तीन नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि अलीनगर तिराहा निवासी दिनेश, शक्तिमान चौहान और रवि पासवान को नामजद किया गया है। इनके अलावा कई अन्य स्थानीय युवकों की भूमिका सामने आई है। पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

चंदौली की तरफ से आ रही वैगन आर कार सवार शकुराबाद और ककरमत्ता निवासी तीन युवकों को नशे में धुत अराजक तत्वों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। इस दौरान उनसे 13 हजार रुपये नकद, एक एप्पल वॉच और सोने की चेन भी लूट ली गई थी।

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि घटना की सूचना के बावजूद पुलिस की 112 पीआरवी और बीट इंचार्ज देर से मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपियों का हौसला बुलंद रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!